फर्रुखाबाद में सोमवार यानी को 22 अगस्त को हेल्थ वेलनेस सेंटर पर खुशहाल दिवस मनाया जाएगा। लोगों को सीमित परिवार के बारे में जागरूक किया जाएगा। लिंजीगंज में स्थित सिविल अस्तपाल में पुरुष नसबंदी शिविर लगेगा।
CMO डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया, “परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम में लोगों संख्या बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। जिले के सभी 82 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी सोमवार को पहली बार खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा।”
यहां लगेंगे नसबंदी शिविर
CMO डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया, “जिले में 20 अगस्त को राजेपुर CHC, 22 को कायमगंज, 24 को कमालगंज, 25 को शमसाबाद, 27 को बरोन, 29 को मोहम्मदाबाद और 31 अगस्त को नवाबगंज CHC में शिविर लगाया जाएगा। एटा की काट संस्था की ओर से शिविर लगाया जाएगा। सिविल अस्पताल लिंजीगंज में 22 अगस्त को पुरुष नसबंदी शिविर लगाया जाएगा l”