भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की मौत हो गई। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। वह गोवा गई हुई थी। टिक टॉक स्टार की इस मौत से हिसार जिले में उनके प्रशंसकों में शोक फैल गया। सोनाली की एक बेटी है और उसकी पति की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। बतां दे कि सोनाली आदमपुर से भाजपा की टिकट पर वर्ष 2019 में चुनाव लड़ चुकी है। उनके भाई वतन ने बताया कि एक घंटा पहले मौत हो गई।
कुछ दिन पहले अंतिम बार कुलदीप बिश्नोई से की थी मुलाकात
सोनाली और कुलदीप बिश्नोई राजनीतिक विरोधी थी। इसके बाद दोनों के गिले शिकवे दूर हो गए थे। दोनों की सोनाली के घर पर हुई। इसके बाद सोनाली गुरु जांभेश्वर जयंति पर बिश्नोई मंदिर में पहुंची थी।