नूंह ; हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने न केवल गर्मी से राहत दिलाने का काम किया बल्कि किसानों के चेहरे पर भी इस बरसात ने रोनक लौटा दी. ज्वार व बाजरे के अलावा कई फसलों को बरसात से अच्छा खासा लाभ होने की उम्मीद जग गई है.
बता दें कि पिछले कई दिन से इलाके में बरसात नहीं हो रही थी. जिसकी वजह से भीषण गर्मी ने लोगों को पसीने छुड़ाए हुए थे. इसके अलावा ज्वार-बाजरे इत्यादि की फसल को बरसात की सख्त जरूरत थी. किसान आसमान की तरफ बादल होते ही टकटकी लगाकर देखने लगते थे, लेकिन बादल बिना बारिश करे ही लुप्त हो जाते थे.
सोमवार को सुबह से ही मौसम सुहावना था, लेकिन दोपहर बाद करीब 4 बजे नूंह शहर व आसपास के इलाके में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरु हुई तो लोगों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली. बरसात के बाद लघु सचिवालय नूंह में लगे पेड़-पौधों का नजारा देखने लायक था. कुल मिलाकर नूंह जिले में सिंचाई के संसाधनों की भारी कमी है. किसान पूरी तरह से बरसात पर आधारित हैं, कुदरत ने अच्छी बरसात कर किसान को खुश करने का काम किया है.