पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के गांव मतलौडा के बड़ा मोहल्ला स्थित अपने घर में सो रही युवती को सांप ने काट लिया. जिसके बाद वह चिल्लाई. आंख खुली तो देखा कि उसकी बाजू पर सांप लिपटा हुआ था. सांप काटते ही वहां से चला गया. परिजनों ने सांप को तलाशा तो वह घर के बेड के नीचे था. जिसके बाद उसको डंडों से मार डाला.
वहीं युवती को तुरंत सरकारी अस्पताल के लिए जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए सुभाष ने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है. जिसमें सबसे बड़ी बेटी कोमल (18) थी. उससे दो छोटे बेटे हैं.
शनिवार सुबह करीब 4 बजे उसकी बेटी कोमल को बाजू पर चुभन महसूस हुई. जिसके बाद वह उठी तो उसने देखा कि बाजू पर सांप लिपटा हुआ था. वह चिल्लाई तो दोनों भई भी उठ गए, जिन्होंने तुरंत पिता को उठाया और बताया कि घर में सांप है और उसने बहन को काट लिया है. उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिता ने सांप को भी डंडों से तुरंत ही मार दिया था. सांप की नस्ल कॉमन करैत थी. वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आईपीसी की धारा 174 की कार्रवाई की गई है.