The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारहरियाणा

गोवा के CM को लिखा पत्र, हरियाणा सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश

अंबाला. सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हरियाणा सरकार सीबीआई जांच करवाने को तैयार है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सोनाली फोगाट की मौत की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री और सरकार को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा है. विज ने कहा इस मामले में जो भी शामिल होंगे उन पर कार्रवाई होगी.

वहीं अनिल विज ने कहा कि सोनाली फोगाट का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है और गम्भीर आरोप भी लगा रहा है. इसलिए हमने गोवा सरकार को पत्र लिखा है. हत्याकांड में बड़े चेहरे शामिल होने की बात सोनाली के परिवार ने सीएम को दिए पत्र में की है. इसलिए हमने सीबीआई जांच के लिए गोवा सरकार से सिफारिश की है. विज ने कहा कि गोवा सरकार की तरफ से अभी तक हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. गोवा पुलिस जब हरियाणा आएगी तब हम पूरा सहयोग करेंगे.

बता दें कि सोनाली फोगाट का परिवार लगातार गोवा पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगा रहा है. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने उन्हीं के फेसबुक पेज से लाइव होकर कहा था कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो. रिंकू ढाका ने कहा कि सीबीआई जांच की मांग आदमपुर हल्‍के समेत पूरे हरियाणा के लोग कर रहे हैं.

वहीं रिंकू ने आरोप लगाया कि गोवा पुलिस ने हमारी एफआईआर पहले दिन दर्ज नहीं की थी. 3 दिन के बाद गोवा पुलिस ने हमारी एफआईआर दर्ज की थी. गोवा पुलिस को मुख्य आरोपी तीन दिनों तक गुमराह करते रहे. इस दौरान जो मुख्य आरोपी थे उन्होंने काफी सबूतों को मिटा दिया.

ऐसे की गई सोनाली की हत्या

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 हजार रुपये के ड्रग्स से सोनाली फोगाट को मारा गया था. सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स की ओवरडोज से ही सोनाली की मौत हुई है. वहीं सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने जबरन एमडी ड्रग्स पानी में मिलाकर सोनाली को दिया था. MD ड्रग्स की ओवर डोज होने से सोनाली की मौत हुई थी.

Related posts

टेंपो ट्रैवलर और कार की टक्कर, ट्रैवलर पलट सड़क के दूसरी तरफ पंहुचा

The Haryana

गैंगवार में फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार:31 जनवरी को रेवाड़ी में दिनदहाड़े चलाई थीं ताबड़तोड़ गोलियां

The Haryana

रेवाड़ी में चाचा-भतीजा को धमकी: किडनैप-मारपीट का चल रहा है केस

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!