The Haryana
All Newsगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारदेश/विदेशनौकरियांपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारराजनीतिसरकारी योजनाएंहरियाणा

सुपर-21 मिशन के तहत आईआईटी जेईई के लिए फ्री कोचिंग शुरू की जा रही है

फरीदाबाद. हर साल की तरह इस बार भी मानव सुपर-21 मिशन के तहत नीट और आईआईटी जेईई के लिए फ्री कोचिंग शुरू की जा रही है. इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का चयन किया जाता है. हालांकि इस बार सभी सीटों पर छात्रों का चयन न होने के चलते बाकी बची सीटों के लिए छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं. ऐसे में जो भी छात्र नीट या आईआईटी जेईई की तैयारी करना चाहते हैं वे मानव सेवा समिति की ओर से कराई जा रही चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

परीक्षा शनिवार 24 सितंबर को आयोजित

मानव सुपर 21 चलाने वाली मानव सेवा समिति की ओर से बताया गया कि नीट, आईआईटी जेईई कोचिंग की रिक्त सीटों के लिए चयन परीक्षा शनिवार 24 सितंबर को आयोजित होगी. यह चयन परीक्षा समिति के सेक्टर 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी.

अध्यक्ष कैलाश शर्मा

मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा और मानव सुपर 21 के संयोजक सुभाष शर्मा ने कहा है कि सरकारी या प्राइवेट स्कूलों के मेडिकल या नॉन मेडिकल के 11वीं के छात्र इस चयन परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे. चयन परीक्षा के परिणाम के आधार पर शुरू के 11 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का कोचिंग के लिए चयन किया जाएगा. चयन परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी अपनी 10वीं की मार्कशीट व आधार कार्ड की कॉपी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर तक मानव भवन सेक्टर 10 में शाम 5 से 7 के बीच कराएं. मानव समिति की ओर से कहा गया कि किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9810499060 से संपर्क कर सकते हैं.

Related posts

5 को लगेगी कॉलेजों में दाखिले के लिए कट ऑफ लिस्ट

The Haryana

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना कहां गई; मंत्री ने खुद के विभाग की लुटिया डूबा दो

The Haryana

कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थी लेंगे मिट्टी के सैंपल-प्रति सैंपल मिलेंगे 40 रुपए, कृषि विभाग की ओर से किसान को मिलेगी पक्की रसीद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!