फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बुढेना गांव में पारिवारिक रंजिश में एक युवक ने अपने ही परिवार के सदस्य की गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घटना बीती रात की है. शिकायतकर्ता ने बताया कि गाड़ी में आग लगाने वाला युवक परिवार का ही है और उसने किस बात पर आग लगाई है, उन्हें नहीं पता. उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है
शिकायतकर्ता ने बताया
कि बीती रात गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी और परिवार का ही एक सदस्य जिसका नाम दीपक है. उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. गाड़ी में आग लगने के बाद जब शीशा टूट कर गिरने लगे तो उसकी आवाज से बाहर निकल कर देखा तो गाड़ी में आग लगी हुई थी. जिसके बाद आनन-फानन में आग बुझाया गया पर गाड़ी लगभग आधे से ज्यादा जल चुकी थी.
युवक को भी गिरफ्ता
पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि युवक के साथ दो ओर साथी इसमें शामिल हैं. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.