The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़जींद समाचारनौकरियांपानीपत समाचारपॉजिटिव ख़बररोहतक समाचारवायरलसरकारी योजनाएंसिरसा समाचारहरियाणाहिसार समाचार

एन.आई.आई.एल.एम. विश्वविद्यालय में नई मैनेजमेंट द्वारा कानूनी साक्षरता संगोष्ठी का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला बार एसोसिएशन प्रधान वेद प्रकाश ढुल

-प्रैक्टिस के लिए बार एसोसिएशन में शामिल होने वाले नए मेंबर्स को शुल्क में दी जाएगी छूट:ढुल
-जल्द एक बड़े कार्यक्रम का करेंगे आयोजन जिसमें बड़े कानून के विद्वान होंगे शामिल:संदीप चहल
-NIILM विश्विद्यालय में नई मैनेजमेंट ने सम्भाला कार्यभार, हमारा लक्ष्य प्रोफेशन के साथ-साथ स्टूडेंट्स का सामाजिक विकास भी जरूरी:डॉ ढांडा

कैथल( विरेन्द्र पुरी ) एन.आई.आई.एल.एम. विश्वविद्यालय के लाॅ विभाग द्वारा कानूनी साक्षरता मिशन के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला बार एसोसिएशन कैथल के प्रधान एडवोकेट वेद प्रकाश ढुल ने शिरकत की एंव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. शमीम अहमद ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एन.आई.आई.एल.एम. विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. बलराज डांढा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का स्वागत बुके एवं फूल मालाएं देकर की गई। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए एडवोकेट ढुल ने कहा कि वर्तमान में हर व्यक्ति को अपने मूलभूत अधिकारों के बारे में सही एवं स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। इसका प्रावधान हमारे संविधान में विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से किया गया है और समता समानता व बंधुत्व का संदेश पूरी दुनिया को इसके माध्यम से दिया गया है। कानून साक्षरता से संबंधित कार्यक्रम ओर भी ज्यादा तेज गति से चलाए जाने की जरूरत है ताकि आम व्यक्ति को अपना विकास करने के लिए संविधान में जो प्रावधान दिए गए हैं उनके बारे में  जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने भविष्य में प्रैक्टिस के लिए जिला बार एसोसिएशन में शामिल होने वाले पासआउट स्टूडेंट को तोहफ़ा देते हुए कहा कि जो नए मेंबर्स एसोसिएशन में शामिल होंगे उन्हें रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट दी जाएगी।

विश्वविद्यालय के चेयरमैन संदीप चहल ने कहा कि जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें कानून के बड़े विद्वान शामिल होंगे जिससे विश्वविद्यालय के छात्रों को विशेष रूप से फायदा होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शमीम अहमद ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लॉ के स्टूडेंट्स को प्रैक्टिस से पहले ऐसा माहौल मिल जाता है जिसमें रहकर वो अपने कार्यक्षेत्र की मुश्किलों को आसान बनाने के लिए बहुत कुछ सीखते हैं।

विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ बलराज ढांडा ने जानकारी देते हुए कहा कि नाम वही लेकिन पहचान नई के रूप में एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय की नई मैनेजमेंट ने कार्यभार संभाल लिया है जो अब एक नई ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं व छात्रों के हितों के लिए इस तरह के नए नए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जिनसे छात्रों के साथ साथ विश्विद्यालय को भी नए आयाम प्राप्त हो सके। हमारा लक्ष्य शिक्षा के साथ-साथ स्टूडेंट्स को एक ऐसा माहौल देना है जिससे वो आगे चलकर प्रोफेशन के साथ-साथ समाज में भी एक नई पहचान बना सके।
इस अवसर पर लॉ विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉ. विकास दीप कोहली, सहायक प्राध्यापिका उषा, सरमीत कौर , मेघा, सहायक प्राध्यापक अमरजीत व छात्र- छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

हरियाणा सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती

The Haryana

शिमला में पत्थर गिरने पर ढली टनल बंद:दो घरों को खतरा; पुलिस ने ट्रैफिक किया डायवर्ट, राहगीर पैदल गुजर रहे,

The Haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव में ईवीएम हैकिंग मामला हाईकोर्ट पहुंचेगा, कांग्रेस के पास 14 सीटों के सबूत, 4 सीट पर 3000 से कम मार्जिन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!