The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़चरखी दादरी समाचारजींद समाचारपंजाबराजनीतिसिरसा समाचारहरियाणा

पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर बोले, सरकार की कोशिश रंग लाई…पंजाब में इस वर्ष पराली जलाने के मामलों में 30 प्रतिशत की कमी

धान के सीजन के दौरान पराली जलाने से रोकने के अभियान ने पंजाब में रंग दिखाया है। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में 30 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। यह जानकारी पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने दी

राज्य में पिछले साल 2021 में 15 सितंबर से 30 नवंबर तक पराली जलाने की 71,304 घटनाएं सामने आईं थीं, जबकि इस साल इसी समय के दौरान 49,907 पराली जलाने की घटनाएं सामने आईं। इस तरह इस साल 30 प्रतिशत कमी दर्ज की गई।

 

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि पराली जलाना केवल पंजाब की समस्या नहीं है, यह समूचे भारत की समस्या है। राज्य सरकार का किसानों को आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा रद्द करने के बावजूद राज्य सरकार की कोशिशों के स्वरूप पराली को आग लगाने के मामलों में कमी आई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा केंद्र सरकार से मुआवजा राशि की मांग की गई थी, जिसमें पंजाब ने भी अपना हिस्सा डालना था। मीत हेयर ने आगे कहा कि 10 मिलियन स्ट्रॉस के करीब पराली का प्रबंधन इन-सीटू प्रबंधन के द्वारा किया गया है, जो कि पिछले साल की अपेक्षा करीब 25 प्रतिशत अधिक है।

इसी तरह 1.8 मिलियन स्ट्रॉस के करीब पराली का प्रबंधन एक्स-सीटू द्वारा किया गया है जोकि पिछले साल की अपेक्षा 33 प्रतिशत अधिक है। स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थियों को भी जागरूकता मुहिम का हिस्सा बनाया गया। इस साल कुल 3093 कैंप लगाए गए।

उन्होंने पराली को आग लगाने के मामलों को स्पष्ट करते हुए यह भी बताया कि यदि कोई किसान पराली के बजाय पराली की गांठें बनाने के बाद अवशेष को भी आग लगाता है, वह भी सैटेलाइट तस्वीर के द्वारा आग लगने के केस में शामिल होता है, परंतु इसका प्रदूषण नहीं होता है, इसी कारण पंजाब के शहरों में हरियाणा और अन्य राज्यों के मुकाबले कम प्रदूषण दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि पंजाब ने अगले तीन साल का कार्यक्रम केंद्र को भेजा है और राज्य सरकार आने वाले सालों में पराली को जलाने के मामलों को मुकम्मल रूप से ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

कैथल में भगवान परशुराम चौक का बदलेगा स्वरूप, करीब 11 लाख होंगे खर्च, जल्द लगेगा टेंडर

The Haryana

करीब 5600 साल पुराना है कैथल के गांव सिसला स्थित खाटु श्याम मंदिर का इतिहास

The Haryana

सोनीपत में दुकान में भयंकर आग- शुभम कार पैलेस में आगजनी से लाखों का सामान जला; काम कराने आए गाड़ी मालिकों में हड़कंप

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!