पेंशन बहाली संघर्ष समिति की जिला इकाई ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में शिक्षक संघ और गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के सदस्यों से पेंशन संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण दिया। केयू शिक्षक संघ के प्रधान डॉ. आनंद कुमार व सचिव डॉ. जितेंद्र खटकड़ ने कहा कि सभी शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर एकजुट हैं।
केयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान रामकुमार गुर्जर व महासचिव अनिल लोहट ने बताया कि 19 जून को पेंशन संकल्प साइकिल यात्रा का कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। अगर जल्द ही हरियाणा में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो इसे जन आंदोलन बनाएंगे।