सीईटी परीक्षा के मामले में युवा कांग्रेस की ओर से हरियाणा सरकार को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। सभी को परीक्षा देने का अधिकारी मिले अन्यथा 16 जून को करनाल में हरियाणा युवा कांग्रेस हजारों नौजवानों के साथ सीएम आवास का घेराव करेगी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सीईटी परीक्षा पास कर चुके सभी 3.57 लाख युवाओं को मुख्य परीक्षा मैं बैठने का मौका मिलना चाहिए। परीक्षा में चार गुणा अभ्यर्थियों को बुलाना सरकार का फैसला युवाओं के साथ धोखा है। हरियाणा युवा कांग्रेस इस फैसले को लेकर 16 जून को करनाल में सीएम आवास का घेराव करेगी। यह बात करनाल विधानसभा अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने कार्यकर्ता मीटिंग में कही।
मुकेश चौधरी ने कहा कि वर्ष 2022 में 5 व 6 नवंबर को 7.53 लाख युवाओं ने संयुक्त पात्रता परीक्षा दी थी। इसमें से 3 लाख 57 हज़ार युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। आयोग ने परीक्षा पास कर चुके युवाओं में से चार गुणा को मुख्य परीक्षा में बुलाने का फैसला लिया है । हरियाणा युवा कांग्रेस आयोग के इस फैसले का विरोध करती हैं।