हरियाणा में कॉलेजों में मिशन एडमिशन के लिए 17 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रक्रिया के तहत कॉलेजों को कोर्स व सीटों की जानकारी देने गुरुवार को अंतिम दिन रहेगा। गौरतलब है कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने पहले पांच जून से पहले शेड्यूल जारी किया था, लेकिन इसे बाद में रद्द कर दिया। इसके बाद गत 12 जून को नया शेड्यूल जारी किया था। नए शेड़्यूल के तहत विद्यार्थी कॉलेजों में दाखिले के लिए 17 जून से उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर पाएंगे।
कैथल में 15000 ने पास की है 12वीं
कैथल में इस साल सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड से 15 हजार विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा पास की है। जबकि जिले के कुल 15 सरकारी व निजी कॉलेजों में करीब 9 हजार सीटें है। जिले में पांच सरकारी तो 10 निजी कॉलेज हैं। दाखिला प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा न हो, इसलिए इस बार सख्ती भी की गई है। विद्यार्थियों को आवेदन केवल ऑनलाइन ही करना होगा।इस बार एक बार आवेदन जमा होने के बाद उसमें कुछ भी संशोधन नहीं किया जा सकेगा। एक से अधिक विषय संयोजन वाले पाठ्यक्रमों के मामले में उम्मीदवारों के लिए प्रवेश फॉर्म भरने के समय एक कॉलेज या विभिन्न कॉलेजों में न्यूनतम3 विषय चुनना अनिवार्य है।
प्रिंसिपल बोले- 17 को खुलेगा पोर्टल
श्री कपिल मुनि राजकीय कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश सैनी ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिले के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत गुरुवार को कॉलेज द्वारा विभाग को सीटों व कोर्स की जानकारी देने का अंतिम दिन रहेगा। 17 जून से ऑनलाइन आवेदन करने के पोर्टल खुलेगा। इसके बाद यह दाखिला प्रक्रिया 21 जुलाई तक जारी रहेगी।
कॉलेजों में दाखिले का यह है नया शेड्यूल
15 जून तक कॉलेज विभाग को देंगे सीटों व कोर्स की जानकारी
17 से 28 जून दाखिले के लिए होंगे आवेदन
17 से 30 जून दस्तावेजों की होगी जांच
05 से 20 जुलाई तीनों मेरिट लिस्ट होगी जारी।
21 जुलाई नए सत्र की कक्षाएं होंगी शुरू
21 जुलाई बची हुई सीटों के लिए दोबारा खुलेगा पोर्टल