नगरपालिका प्रशासन बुधवार को शौचालय निर्माण के लिए 290 लाभार्थियों की दूसरी किस्त जारी की गई। चेयरपर्सन शशि बाला कौशिक सचिव पवन शर्मा ने बताया कि नगर कलायत में शौचालय निर्माण के लिए कुल 784 लाभार्थी हैं जिनकी सात हजार रुपए की दर से पहली किस्त 54 लाख 88 हजार रुपए पहले ही जारी की जा चुकी है।
बुधवार को 290 लाभार्थियों की सात हजार रुपए की दर से कुल 20 लाख 30 हजार रुपए की दूसरी जारी की गई है। इसके अलावा 130 लाभार्थियों की राशि खाते में डालने की तैयारी की जा रही है जो जल्द ही डाल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जो 364 लाभार्थी बचे हैं, उनके कुछ दस्तावेज कार्यालय में जमा नहीं हो पाए हैं जिस कारण उन्हें दूसरी किस्त जारी नहीं हो पाई है।
कलायत चेयरपर्सन शशि बाला कौशिक ने कहा कि जिन लोगो को शौचालय निर्माण के लिए दूसरी किस्त नहीं मिल पाई है। वे लाभार्थी अपने पूरे दस्तावेज लेकर नगरपालिका कार्यालय में जल्द से जल्द संपर्क करें ताकि उनकी दूसरी किस्त जारी की जा सके।