पुलिस लाइन के सभागार में बुधवार को पीआईटी एनडीपीएस एक्ट 1988 के तहत नशा तस्करों व नशा के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की चल अचल संपत्ति के अटैचमेंट करने के बारे में एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला का नेतृत्व हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख अमिताभ सिंह ढिल्लो, पुलिस अधीक्षक कुमारी निकिता खट्टर ने किया।
इसकी अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राज कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला न्यायवादी महिपाल सिंह एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समस्त इकाई से व समस्त हरियाणा के प्रत्येक जिला से अनुसंधानकर्ता शामिल हुए। विदित हो कि हरियाणा सरकार ने नशे के जड़ मूल से समाप्ति के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन अगस्त 2020 में किया था।