एसडीएम संजय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि योग दिवस जींद रोड अतिरिक्त अनाज मंडी में किया जाएगा। राज्यमंत्री अनूप धानक मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सभी संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां समय रहते पूरी करें। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि सभी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल हों। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कैथल जिले में प्रत्येक खंड व जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा।