पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला प्रधान सुरेंद्र माजरा ने बताया कि साइकिल यात्रा का कैथल में स्वागत किया गया। कर्मचारी 2006 से पहले लागू पुरानी पेंशन लागू करने की मांग सरकार से बार-बार कर रहे हैं। इसके लिए बार-बार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार बात नहीं सुन रही।
कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग का समर्थन करने के लिए पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने कर्मचारियों की मांग को जायज बताया। पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा का स्वागत गांव शिमला, पिंजूपुरा, कलायत, खरक पांडवा, बात्ता, कैलरम, तितर, मसारण, देवबन, कसान, तारागढ़, सौंगरी, गुलियाना व किठाना आदि गांवों में जोरदार स्वागत किया गया।
जिसमें ग्राम पंचायत और ग्राम वासी शामिल हुए। कैथल में पब्लिक हेल्थ, आईटीआई, कृषि विभाग, एक्साइज विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, लेक्चरर एसोसिएशन, प्राथमिक शिक्षक संघ, रोडवेज विभाग, कॉलेज प्रोफेसर एसोसिएशन से जुड़े लोग पहुंचे।