अवैध खनन सामग्री से भरे ट्रक को माफिया पुलिस के सामने खाली कर भगा ले गया। जब पुलिस ने ट्रक का पीछा किया तो माफिया ने जिप्सी के आगे स्कॉर्पियो फंसा दी। यही नहीं माफिया ने पुलिस से हाथापाई भी की। माफिया ट्रक को भगाने में कामयाब हो गया। रविवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस की स्पेशल टीम गश्त कर रही थी।
काला अम्ब रोड से कुछ दूरी पर पुलिस को एक ट्रक खड़ा दिखाई दिया। ट्रक में चोरी का ग्रेवर (गटका) भरा था। जिसे हंडेसरा ले जाया जाना था। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही थी कि ट्रक मालिक कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंच गया। माफिया ने काफी देर तक पुलिस पर ट्रक छोड़ने का दबाव बनाया लेकिन पुलिस नहीं मानी। करीब आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद ट्रक चालक ने ट्रक स्टार्ट कर उसे खाली करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन वह ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस की जिप्सी ट्रक का पीछा करने लगी तो उसके आगे स्कॉर्पियो खड़ी कर दी। जिप्सी पर तैनात पुलिसकर्मियो ने स्कॉर्पियो को हटाने की कोशिश की तो माफिया ने हाथापाई की
बेखौफ हो चुका माफिया
1 महीना पहले भी काला अम्ब रोड पर माफिया 2 ट्रक भगा ले गया था। कुछ पुलिस कर्मियों और कुछ खनन विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से माफिया के हौंसले बुलंद हैं। अधिकारी अवैध खनन रोकने का दावा तो करते हैं लेकिन 3 सालों में 1 दिन भी रोक नहीं पाए।
खनन माफिया की यह हरकत बर्दाश्त नही की जाएगी। खनन माफिया के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। जो लोग अधिकारियों की रेकी करते हैं वह भी सावधान रहें। प्रशासन रैकी करने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है।