हरियाणा के अंबाला जिले में रोडवेज बस को रोक कर बदमाशों ने कंडक्टर पर रॉड, डंडे-बिंडों से हमला कर दिया। हमले में कंडक्टर को काफी चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाणा रोडवेज बस नारायणगढ़ से वाया कालपी होते हुए बधौली जा रही थी।
हमलावरों ने बाइक अड़ा बस रोकी और फिर कंडक्टर के साथ मारपीट करते हुए बस में तोड़फोड़ की। मुलाना थाना पुलिस ने कंडक्टर के बयान दर्ज करके बदमाशों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
E-MAX कॉलेज के सामने की घटना
हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर संजीव कुमार ने बताया कि वह अंबाला डिपो के अधीन नारायणगढ़ में ड्यूटी पर कार्यरत है। गुरुवार को उसकी नारायणगढ़ से कालपी वाया बधौली जाने वाली बस पर ड्यूटी थी। वे अपनी बस (HR55T3840) लेकर शाम 4 बजे कालपी से नारायणगढ़ के लिए चले थे। जैसे ही बस E-MAX कॉलेज के पास पहुंची तो बिना नंबर की 2 बाइक पर हथियारों से लैस 4-5 बदमाश आए।
बदमाशों ने बस में चढ़ते ही बोला हमला
कंडक्टर ने बताया कि बदमाशों ने दोनों बाइक बस के आगे अड़ा दी और जैसे ही बस रुकी तो बदमाश बस में चढ़ गए और उसके ऊपर लोहे की रॉड, डंडे-बिंडो से हमला बोल दिया। बदमाश उसे नीचे गिराकर हमला करते रहे। जब उसके साथी ड्राइवर सूबे सिंह ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी हाथापाई की।
टिकट और कैश छीनने का किया प्रयास
कंडक्टर ने बताया कि बदमाशों ने उसकी वर्दी फाड़ दी और उसके कैश व टिकट छीनने की कोशिश की। हमलावरों ने सरकारी बस में भी तोड़फोड़ की। रोडवेज बस को काफी नुकसान हुआ है। हमलावर उसे जान से खत्म करने की धमकी देकर फरार हो गए। कंडक्टर ने बताया कि हमलावरों में से एक आरोपी की फोटो उसने खींच ली।
मुलाना थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत धारा 186, 332, 353, 506 व 427 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।