करनाल में घीड गांव के पास एक ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों युवक करनाल में अपने काम पर जा रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और डायल 112 को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मौके से कल्पना चावला अस्पताल भिजवाया। जहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है।
बाइक चालक को परिजनों ने पहचाना, दूसरे के दस्तावेजों से हुई पहचान
जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक युवक का नाम कमल बताया जा रहा है, जो करनाल की TVS एजेंसी में ऑपरेटर का काम करता था। मृतक कमल के परिजनों को भी नहीं पता है कि दूसरा मृतक कौन था। दूसरे मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक उसका नाम बलविंदर पुत्र फूल सिंह बताया जा रहा है, जो घीड गांव का रहने वाला था, वह कल्पना चावला में सिक्योरिटी गार्ड है या नहीं इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वहीं, जांच में सामने आया कि शुक्रवार की सुबह दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर करनाल जा रहे थे। ट्रक बड़ा गांव की तरफ से आ रहा था। घीड गांव के पास उसने बाइक सवारों काे चपेट में ले लिया और कुचलते हुए आगे निकल गया।