गांव ग्योंग में रात के समय किसी ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। मामले में थाना सदर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। गांव ग्योंग निवासी कर्मबीर ने बताया कि वह एफसीआई में कुरुक्षेत्र में नौकरी करता है। बुधवार रात किसी ने घर का ताला तोड़कर 18 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी के जेवरात, 90 हजार रुपए नकदी चोरी कर ली।
सभी जेवरात व नकदी घर में लोहे की अलमारी में रखे हुए थे। किसी ने अलमारी को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। थाना सदर पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज करके मामले की जांच एएसआई संजय को सौंप दी है।