पेंट दुकानदार ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने पांच लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-19 निवासी कपिल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है कि ढांड रोड पर उसकी पेंट की दुकान है। वहां पिता सुरेंद्र भी बैठते हैं। 15 जून को वह पत्नी को दवाई दिलवाने अस्पताल गया था। वापस आया तो पिता दुकान पर थे। मोबाइल पर घंटी बजने पर कहा कि फोन उठा लें तो पिता बोले बाद में करूंगा।
थोड़ी देर बाद उसके पिता ने कहा कि मेरी तबीयत खराब हो रही है। डॉक्टर के पास ले चलो। इसके बाद वे उन्हें निजी अस्पताल ले गए। वहां पिता ने बताया कि कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। उनके नाम उन्होंने कागज पर लिखकर पर्स में रखा है। वह दुकान की दराज में है।
उसके पिता ने कागज पर अशोक वधवा, राजकुमार कुकरेजा, मिनाक्षी कुकरेजा, राजू गुलाटी व पुनीत सैणी का नाम लिखा हुआ है। उक्त व्यक्ति उसके पिता को परेशान करते थे।
उसके पिता ने उसको बताया कि उन्होंने इन आरोपियों से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया है। इसके पश्चात समय करीब साढ़े पांच बजे इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई।
शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।