लघु सचिवालय में वकीलों को ड्रा से वैकल्पिक चैंबर के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। डीसी के निर्देश पर कलायत एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने इसके लिए विशेष रोड मैप तैयार किया है। इसके तहत कलायत के लघु सचिवालय परिसर में शेड का निर्माण करते हुए वकीलों को बैठने की जगह उपलब्ध करवाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से लघु सचिवालय का ऑनलाइन लोकार्पण किया था। तभी से लघु सचिवालय परिसर में वकील स्थान देने की मांग कर रहे हैं। कलायत का उप मंडल मुख्यालय लघु सचिवालय के लोकार्पण से पहले खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में चल रहा था।
खंड मुख्यालय के आसपास वकील और डीड राइटर अपना कामकाज करते आए हैं। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर लघु सचिवालय स्थित होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करते लघु सचिवालय परिसर में वकीलों को चैंबर के लिए जमीन अलॉट करने का निर्णय लिया है।
एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जन सुविधा की दृष्टि से लघु सचिवालय परिसर में वकीलों को चैंबर के लिए जमीन अलॉट करने की योजना है। जिन आवेदकों द्वारा चैंबर के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, उन्हें ड्रा के जरिये जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। आवेदकों को हिदायत दी गई है कि वे चैंबरों को निर्मित करें। ।