The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

नकली वीजा देकर 20.56 लाख रुपए हड़पने के मामला मे आरोपी दंपती को किया गिरफ्तार

अमेरिका भेजने के नाम पर विधवा महिला को फर्जी वीजा देकर 20.56 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी कैमला जिला करनाल निवासी मीरा सिंह व राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पबनावा गांव निवासी नीलम की शिकायत अनुसार उसके पति का निधन हो चुका है। वह अपने दो बेटों के साथ रहती है। राकेश का उनके घर आना जाना था। राकेश ने एक दिन उसको कहा कि वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है और वह उसके लड़कों को भी भेज सकता है।

उसके दोनो बेटों सोनू व मोनू को विदेश भेजने बारे बातचीत हुई। इसके एवज में राकेश ने उससे 60 लाख रुपये मांगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 20 लाख रुपये से ज्यादा की रकम उसे दे दी। बाद में आरोपियों ने उसे नकली वीजा दे दिए।

इस तरह आरोपियों ने न तो उनके लड़कों को विदेश भेजा और न ही रुपये वापस किए। इस बारे में थाना ढांड में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि महिला आरोपी मीरा न्यायिक हिरासत में भेज दी है। पूछताछ व रिकवरी के लिए आरोपी राकेश को तीन दिन पुलिस रिमांड हासिल किया है।

Related posts

31 जनवरी को विश्वासघात दिवस मनाएंगे किसान, मिशन यूपी के तहत भी करेंगे प्रचार

The Haryana

हल्का-गुहला चीका में निकाली गई कलश यात्रा

The Haryana

आलिया के साथ रणबीर खुद को प्रोटेक्टेड फील करते हैं; बोले- हम खुशनसीब हैं कि हमने एक-दूसरे को पा लिया है

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!