The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़सीवनहरियाणा

गर्म हवाओं से लोग हुआ पेरशान कल मिल सकती है राहत

लगातार भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 09 किलोमीटर की रफ्तार से चली तेज गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसाए रखा। लोग हीट स्ट्रोक  से चिंतित दिखाई दिए। हालात ऐसे थे कि दोपहर को शहर की सड़कों पर सन्नाटे जैसा माहौल दिखा।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी एक दिन तक गर्मी का प्रकोप ऐसे ही जारी रहेगा। विभाग ने 18 जून को बारिश की संभावना जताई है।

गर्मी से हालात यह हैं कि दिन हो या रात पंखे गर्म हवाएं फेंक रहे हैं। शुक्रवार को बढ़ी गर्मी के कारण लोगों को मुंह और सिर पर कपड़ा बांधकर चलना पड़ा। बसों में पानी की बोतलों की बिक्री बढ़ गई है। सुबह छह बजे ही पार्कों में सन्नाटा पसरने लगा है। शहर में शीतल पेय पदार्थों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। शहर में बिजली के कट लगने भी शुरू हो गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिन में चार से पांच घंटे तक कट लगा रहता है। इस कारण लोग परेशान रहे। वहीं शहर के अन्य हिस्सों में भी कट लगते रहे। किसान राजेश, हरिसिंह, साहिल चहल ने बताया कि दो दिनों से गर्मी बढ़ने व गर्म हवाएं चलने के कारण नरमा व ज्वार की फसल को सिंचाई की आवश्यकता बढ़ गई है।

कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ. रमेश चंद वर्मा ने कहा कि इन दिनों पड़ रही गर्मी के कारण फसलों को सिंचाई की आवश्यकता है। खासतौर पर नरमा-कपास की फसल को पानी की अधिक आवश्यकता होगी। रविवार से मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

Related posts

किरण चौधरी की विरासत को लेकर सांसद जेपी के बयान पर सियासत तेज

The Haryana

अंबाला सेंट्रल जेल में मिले 6 मोबाइल:बुर्ज नंबर-2 के पास बाहर से फेंके थे 2 पैकेट, खोलने पर फोन बरामद

The Haryana

पलवल में सरियों से भरा ट्रक लूटा- KMP-टोल के पास हथियारबंद लुटेरों ने चालक-परिचालक को बनाया बंधक

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!