The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणा

निजी बस के ड्राइवर की गुंडागर्दी :सवारी बैठाने को लेकर रोडवेज चालक से हुआ विवाद होना पर रोडवेज चालक पर हमला बोल दिया दो पर FIR

पूंडरी में प्राइवेट बस ड्राइवर-कंडक्टर की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे रोडवेज बस के ड्राइवर से हाथापाई करते दिख रहे हैं। एक बार बार हाथ में पकड़ा डंडा भी चला रहा है। दोनों बसों के ड्राइवर में पूंडरी बस स्टैंड पर सवारियां बैठाने को लेकर झगड़ा हुआ था। पूंडरी पुलिस ने प्राइवेट बस के ड्राइवर व कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज लिया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पूंडरी थाना में दी गई शिकायत में रोडवेज के ड्राइवर कुलदीप सिंह ने बताया कि वह 15 जून को हरियाणा रोडवेज करनाल डिपो की बस HR45B-8099 लेकर जब पूंडरी बस स्टैंड से असंध के लिए जाने के लिए खड़ा था तो प्राइवेट बस संख्या HR 64A-7462 के ड्राइवर व कंडक्टर ने आकर सरकारी बस को रोककर उन्हें यात्रियों को बैठाने से रोका व सरकारी कार्य में बाधा डाली।

इस दौरान ड्राइवर सीट पर बैठा होने के बावजूद सीट से को खींचा और डंडे से हमला किया। जबकि प्राइवेट बस का परमिट व रूट पूंडरी से राजौंद तक है व सरकारी बस का रूट पूंडरी से वाया बरसाना, बाकल, राहड़ा, खेड़ी, असन्ध है जो कि करनाल डिपो के जीएम आदेशानुसार चलाया जा रहा है। दोनों बसों का रूट बिल्कुल भिन्न है फिर भी प्राइवेट बस वाले असंध की आवाज लगाकर यात्रियों को गुमराह कर अपनी गाड़ी में राजौन्द तक ले जाते हैं।
प्राइवेट बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने हरियाणा रोडवेज विभाग को आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया है। प्राइवेट बस का ड्राइवर हरियाणा राज्य कौशल विभाग के तहत किसी अन्य विभाग में भी सरकारी सेवा दे रहा हैं और अवैध रूप से प्राईवेट बस की भी नौकरी कर सरकार को चुना लगा रहा है। इसलिए प्राइवेट बस चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

पूंडरी थाना के ASI नरेंद्र ने बताया कि सरकारी बस के ड्राइवर की शिकायत पर प्राइवेट बस ड्राइवर व कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगामी जांच की जा रही है।

Related posts

फरीदाबाद में चुनाव के दिन भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारी:बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल मिलने पहुंचे; टेबल को लगाने को लेकर बहस हुई थी

The Haryana

गोवा के CM को लिखा पत्र, हरियाणा सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश

The Haryana

आईसीसी टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ़्रीका, 27 जून को भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा सेमीफ़ाइनल मुकाबला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!