The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़सीवनहरियाणा

स्मगलर से पकड़ी ड्रग्स 11 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद बड़ी खेप के साथ काबू किया डिब्बे पर लिखा- नॉट टू बी सोल्ड

हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को काबू किया है, जिसके कब्जे से ट्रामाडोल के 10 हजार 800 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। इनका वजन करने पर 5 किलो 823 ग्राम हुआ है। खास बात ये है कि कैप्सूल के बॉक्स पर कैप्सूल नॉट टू बी सोल्ड हरियाणा एंड पंजाब लिखा हुआ था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके गहन पूछताछ में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, टीम हरि पैलेस मोड़ के पास गश्त पर तैनात थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि डेहा कॉलोनी निवासी बंटी नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करता है। आरोपी अंबाला कैंट से नशीले कैप्सूल लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था

पुलिस ने रात 11 बजे हरि पैलेस के पास नाकाबंदी करके मुखबिर के इशारे पर काबू किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक का कट्‌टा बरामद किया, जिसकी तलाशी लेने पर नशीले कैप्सूल के 45 डिब्बे बरामद किए।

प्रत्येक डिब्बे में 10-10 पत्ते मिले, जिनमें 24-24 कैप्सूल बरामद हुए। एक डिब्बे में 240 कैप्सूल और 45 डिब्बों में 10 हजार 800 कैप्सूल बरामद किए। पुलिस चौकी नंबर-4 में आरोपी के खिलाफ धारा 22(C) 61/85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

विधायकों पर झूठे पर्चे करवाने के आरोप-पंजाब में बना ट्रेंड

The Haryana

CHC और PHC का औचक निरीक्षण; लेट लतीफी की शिकायतों के बाद 6 से ज्यादा टीमों ने संभाला मोर्चा

The Haryana

मध्य प्रदेश से कार में सोनीपत लाया 32.9 किलो गांजा और 1.19 किलो अफीम, गिरफ्तार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!