The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

दुकानदार को रास्ते में 4 बदमाशों ने घेरा मारपीट की पैसे छीने दुकानदार बाइक पर कर्मचारी के साथ घर जा रहा था

करनाल के घरौंडा में एक दुकान के साथ लूट व मारपीट करने का मामला सामने आया है। वारदात बीती देर रात करीब 11 बजे की है। घरौंडा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गांव कलहेडी निवासी प्रवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पिछले करीब 30 साल से गांव बरसत में वधवा स्वीट्स के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह शुक्रवार को भी वह रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद करके दुकान के कर्मचारी रवि के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे।

यह वारदात रोयल गार्डन के पास हुई

पीड़ित ने बताया कि जब वह रात को रोयल गार्डन के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आए, जिनके हाथ में डंडे व चाकू था। उन्होंने हम पर हमला बोल दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गए। इतनी ही देर में दो युवक और कलहेडी गांव के तरफ आए और उन्होंने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी।

जेब में जो भी मिला निकाल लिया

पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की और कहा कि जेब मे जो भी है वह सबकुछ निकाल दो। उसकी जेब में दुकान आज की दुकान की सेल व कुछ पैसे किसी को उधार दे रखे थे। वह सब उसकी जेब से करीब 35 हजार रुपए निकाल लिए और उसके कर्मचारी रवि को फोन भी उससे छिन लिया। इतना ही नहीं आरोपी जाते समय यह भी धमकी दी कि अगर इसकी शिकायत किसी को की उन्होंने जान से मार देगें।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घरौंडा थाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे भी खंगाल रही है।

Related posts

जिले में जल्द ही बढ़ने जा रहा है जजपा का कुनबा, 21 जुलाई को रणदीप सुरजेवाला के ख़ास बिल्लू चंदाना होंगे जजपा में शामिल

The Haryana

कांग्रेस ने पंजाब-हिमाचल के बाद हरियाणा में आजमाया-अलग-अलग जातियों से चुने चारों लोग

The Haryana

हरियाणा पुलिस ने देश भर मे पहला स्थान हासिल किया , CCTNS रिपोर्ट में हरियाणा का पहला स्थान रहा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!