The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़सीवनहरियाणा

परिजनों ने बोला कोठी के विवाद को लेकर की हत्या में गर्दन को किया धड़ से अलग परिजनों ने दिया धरना

परिजन कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में ही धरने पर बैठ गए,एसएचओ के आश्वासन पर शव उठाया। परिजनों का आरोप है कि रात को थाने में गाड़ी पर खून और मास के लोथड़े लगे थे, सुबह तक सबूत मिटाए गए। वहाीं पुलिस बोली कि गाड़ी पर लगा खून कुत्ते चाट गए, गाड़ी को पुलिस उठाकर लाई है।

हरियाणा के पानीपत में केमिकल कारोबारी सतीश जिंदल की शनिवार रात को सेक्टर-25 में हनुमान चौक पर शनिवार रात कार चालक ने कोठी विवाद में रंजिशन टक्कर मारकर हत्या की थी। जिससे गर्दन धड़ से अलग हो गई थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में भी हत्या नजर आ रही है। पुलिस ने रविवार सुबह तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया तो परिजनों ने सामान्य अस्पताल से शव उठाने से इंकार कर दिया। वे आरोपी पर हत्या का मुकदमा और उसकी गिरफ्तारी मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया तो परिजन आरोपी गिरफ्तारी पर अड़े रहे।
परिजनों का आरोप, पुलिस ने सबूत मिटाए
परिजनों ने आरोप लगाया कि शनिवार रात को इनोवा कार पर मांस के टुकड़े लगे हुए थे। नंबर प्लेट में भी मांस फंसा हुआ था। यहां तक जिस खंभे में गाड़ी टकराई, उस पर भी मांस के टुकड़े लगे थे। रात को गाड़ी थाने में खड़ी करा दी थी, लेकिन सुबह देखा तो गाड़ी पूरी तरह से साफ थी। आरोप है कि पुलिस ने पानी से गाड़ी को साफ करार सबूत मिटवा दिए। वहीं पुलिस का तर्क है कि रात को गाड़ी थाने के बाहर खड़ी थी, इसलिए आवारा कुत्ते उसको चाट गए।

अस्पताल मे पहुंचे भाजपा व कांग्रेसी नेता 
सामान्य अस्पताल में सुबह भाजपा मेयर अवनीत कौर के पिता सरदार भूपेंद्र सिंह पहुंचे। उसके बाद कांग्रेसी नेता संजय अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और साथ खड़े होकर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। वहीं उनके बाद कांग्रेसी नेता वीरेंद्र बुल्लेशाह मौके पर पहुंचे और परिवार को आश्वासन दिया।बॉक्स

हादसे के वक्त कार में विदेशी लड़की और एक युवक होने का आरोप
जजपा के शहरी अध्यक्ष सोहन लाल बठला ने आरोप लगाया कि हादसे के वक्त मौके पर कार में सुमित मित्तल और एक विदेशी लड़की भी थी। जो रसियन लग रही थी। आरोप है कि वह भी इस हत्या में शामिल है। उन्होंने बाकी दो को भी इस मुकदमे शामिल करने की मांग की। थाना प्रभारी ने इस पर भी उनको आश्वासन दिया।

परिजन कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में ही धरने पर बैठ गए,एसएचओ के आश्वासन पर शव उठाया। परिजनों का आरोप है कि रात को थाने में गाड़ी पर खून और मास के लोथड़े लगे थे, सुबह तक सबूत मिटाए गए। वहाीं पुलिस बोली कि गाड़ी पर लगा खून कुत्ते चाट गए, गाड़ी को पुलिस उठाकर लाई है।

हरियाणा के पानीपत में केमिकल कारोबारी सतीश जिंदल की शनिवार रात को सेक्टर-25 में हनुमान चौक पर शनिवार रात कार चालक ने कोठी विवाद में रंजिशन टक्कर मारकर हत्या की थी। जिससे गर्दन धड़ से अलग हो गई थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में भी हत्या नजर आ रही है। पुलिस ने रविवार सुबह तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया तो परिजनों ने सामान्य अस्पताल से शव उठाने से इंकार कर दिया। वे आरोपी पर हत्या का मुकदमा और उसकी गिरफ्तारी मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया तो परिजन आरोपी गिरफ्तारी पर अड़े रहे।
परिजनों का आरोप की , पुलिस ने सबूत मिटाए

परिजनों ने आरोप लगाया कि शनिवार रात को इनोवा कार पर मांस के टुकड़े लगे हुए थे। नंबर प्लेट में भी मांस फंसा हुआ था। यहां तक जिस खंभे में गाड़ी टकराई, उस पर भी मांस के टुकड़े लगे थे। रात को गाड़ी थाने में खड़ी करा दी थी, लेकिन सुबह देखा तो गाड़ी पूरी तरह से साफ थी। आरोप है कि पुलिस ने पानी से गाड़ी को साफ करार सबूत मिटवा दिए। वहीं पुलिस का तर्क है कि रात को गाड़ी थाने के बाहर खड़ी थी, इसलिए आवारा कुत्ते उसको चाट गए।

अस्पताल मे पहुंचे भाजपा व कांग्रेसी नेता
सामान्य अस्पताल में सुबह भाजपा मेयर अवनीत कौर के पिता सरदार भूपेंद्र सिंह पहुंचे। उसके बाद कांग्रेसी नेता संजय अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और साथ खड़े होकर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। वहीं उनके बाद कांग्रेसी नेता वीरेंद्र बुल्लेशाह मौके पर पहुंचे और परिवार को आश्वासन दिया।बॉक्स

हादसे के वक्त कार में विदेशी लड़की और एक युवक होने का आरोप
जजपा के शहरी अध्यक्ष सोहन लाल बठला ने आरोप लगाया कि हादसे के वक्त मौके पर कार में सुमित मित्तल और एक विदेशी लड़की भी थी। जो रसियन लग रही थी। आरोप है कि वह भी इस हत्या में शामिल है। उन्होंने बाकी दो को भी इस मुकदमे शामिल करने की मांग की। थाना प्रभारी ने इस पर भी उनको आश्वासन दिया।

 हत्या की वजह
मृतक सतीश के छोटे भाई अनिल जिंदल ने बताया कि एक साल पहले ढाई करोड़ रुपये में कोठी उदित जिंदल को बेची थी। उसके दस्तावेज पूरे नहीं हो पाए थे। एक साल बाद अब जमीन की कीमत बढ़ गई तो सतीश अब कोठी को वापस लेने की इच्छा जता रहे थे। दो दिन पहले उनका पैसों का लेन-देन भी हुआ था। शनिवार को उनकी फोन पर बहस हुई थी। रात को रंजिशन उदित ने हत्या कर दी।

बेटे ने एसएचओ से हाथ जोड़ लगाई न्याय की गुहार
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजन सामान्य अस्पताल में धरने पर बैठे गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए। कहा कि आरोपी सरेआम घूम रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। एसएचओ मौके पर पहुंचे। बेटे ने हाथ जोड़कर इंसाफ की गुहार लगाई, जिस पर एसएचओ ने उन्हें जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

ऐसे चला घटनाक्रम
09ः00  सामान्य अस्पताल में परिजन इकट्ठा होना शुरू हुए।
10ः00 परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की
11ः00 मुकदमा दर्ज न होने पर परिजनों ने शव उठाने से इंकार किया
11ः20 पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे
12ः00 रिटायर्ड जज अस्पताल पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी
12ः40 जांच अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को हत्या की एफआईआर कॉपी सौंपी
01ः26 परिजनों ने गिरफ्तारी न होने पर हंगामा शुरु किया
01ः37 परिजन अस्पताल में शव गृह के बाहर धरने पर बैठे, 10 मिनट प्रदर्शन किया
01ः42 एसएचओ सुनील अस्पताल पहुंचे और परिवार को आश्वासन दिया
02ः04 शव उठाया और संस्कार के लिए ले गए।

परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी उदित पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का आरोप है कि हादसे के वक्त एक युवक और एक युवती भी गाड़ी में थी। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी।

Related posts

चंडीगढ़ में मटौर बैरियर वाली सड़क बंद रहेगी:मोहाली जाने के लिए वैकल्पिक रोड अपनाएं, सुरक्षा कारणों से डायवर्ट किया गया रूट

The Haryana

करनाल में 21 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:रेस्टोरेंट मालिक नहीं दे रहा सीसीटीवी फुटेज, SP से मिलने पहुंचा परिवार

The Haryana

परीक्षा देने आए 10वीं के छात्र पर हमला- तीन सहपाठियों में हुई थी कहासुनी; स्टूडेंट की हालत गंभीर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!