जींद में पानीपत रोड पर बाइक को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और युवक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गांव खूंगा निवासी 21 वर्षीय राहुल देर शाम को अपने घर की तरफ जा रहा था। खेड़ी तलोढा के पास सामने से आ रही गाड़ी ने राहुल की बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने राहुल को जींद के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राहुल के चाचा वेदपाल ने बताया कि राहुल के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। दादा और दादी ने ही राहुल का पालन-पोषण किया था। घर का इकलौता चिराग सड़क हादसे में बुझ गया। सदर थाना पुलिस ने राहुल के चाचा वेदपाल की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है