दो विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा में छात्र अदित जिंदल ने ऑल इंडिया 184वीं रैंक और आर्यन कौशिक ने 565वीं रैंक हासिल की है।
आकाश संस्थान के क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षत शर्मा ने बताया कि इनके अतिरिक्त राघव ने 2316वीं, सौरभ ने 2897वीं, नेहा शर्मा ने 4912वीं, सात्विक ने 5800वीं और आशीष ने 4912वीं रैंक हासिल किया।
अपनी सफलता के बारे में अदित ने कहा कि वह इंजीनियर बनकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहता है। उसके पिता बलविंद्र सिंह और माता कविता जिंदल दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं। अदित ने बताया कि उसने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए कोचिंग के अलावा रोजाना छह से सात घंटे पढ़ाई की।