The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़सीवनहरियाणा

सुबह के समय गर्मी, दोपहर के समय हल्की बारिश

सोमवार को धूप लुकाछिपी खेलती रही। सुबह गर्मी रही तो दोपहर में हल्की बारिश हो गई। बादल में जैसे ही धूप तेज हुई तो बारिश के बाद उमस और बढ़ गई। इससे लोग परेशान रहे। गर्मी के चलते नहरों पर भी कई युवा डुबकी लगाने पहुंच गए। वहीं शहर में लोगों ने कई जगह पर ठंडे पानी की छबील भी लगाई
मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी बादल तो कभी तेज धूप से लोगों का सामना हो रहा है। उधर, किसान धान की रोपाई के लिए बादलों की ओर देख रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा और बारिश के आसार भी बनेंगे। मंगलवार को बारिश की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वह न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज सेल्सियस दर्ज किया गया।

15 जून के बाद धान की रोपाई का काम भी शुरू हो जाता है। कई किसानों ने खेतों में धान की पनीरी तैयार कर रखी है। अब उन्हें बारिश का इंतजार है। जैसे ही बारिश होगी वे खेतों में धान की रोपाई कर देंगे। वे हर रोज बारिश की आस लगाए रहते हैं लेकिन अभी उनकी मुराद पूरी नहीं हो पा रही है।

कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने कहा कि मंगलवार को मौसम अनुकूल बना रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना है । बरसात होती है तो धान की रोपाई के लिए लाभदायक है। वही किसान भी धान रोपाई के लिए बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं।

सीवन में बारिश से मौसम खुश गवार

सीवन क्षेत्र में सोमवार को सुबह तेज हवाओं व बारिश ने मौसम खुशगवार कर दिया। करीब 40 मिनट तक चली तेज बारिश से सूखे खेतों में पानी दिखने लगा तो किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई।

Related posts

रिफंड मंगवाने के लिए गुगल पर सर्च किया हेल्पलाइन नंबर- शातिर ने एनीडेस्क एप के जरिए कर दी ठगी

The Haryana

कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार- प्रवीन सेगा और सन्नी ढूंढवा ने खुद के लिए 10-12 लाख में ली थी रमेश थुआ से आंसर-की

The Haryana

विभाग बंटवारे से पहले मंत्रियों का दिल्ली डेरा, विज को गृह न मिलने के आसार; श्रुति को एक्साइज, आरती को खेल संभव

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!