हरियाणा के रोहतक में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) एक सप्ताह तक जिले में रही। सप्ताह के अंतिम दिन RAF ने अपने हथियारों का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को हथियारों की जानकारी दी। साथ ही दंगों से निपटने वाले हथियार दिखाकर उपद्रवियों को डरकर रहने का संदेश भी दिया।
194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट राकेश कुमार सिंह ने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स का काम जहां कहीं भी कोई वारदात, उपद्रव या आगजनी की घटना होती है तो वहां पहुंचकर कार्रवाई करना है। थोड़ा भी विलंब होने पर काफी नुकसान हो जाता है। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। अगर जहां हम जाते हैं, उससे पहले हमारी छवि पहुंचती है तो जनता में विश्वास बढ़ता है।
RAF आने के बाद बदमाश समझ जाते हैं होगी सख्त कार्रवाई
कमांडेंट राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मान लें कहीं कोई घटना घट रही है। अगर लोगों को मालूम हो जाए कि RAF आ रही है, तो उनमें विश्वास बढ़ता है। साथ ही जो बदमाश व एंटी सोशल एलिमेंट हैं, वो समझ जाते हैं कि उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसलिए वे उपद्रव मचाना छोड़ देते हैं। साथ ही जनता में विश्वास भी बढ़ता है कि उनको सुरक्षा देने वाला कोई आ गया। इसलिए जिस भी शहर में जाते हैं तो लोगों से मिल-जुलकर संबंध स्थापित करते हैं।
उपद्रवी डरकर रहें इसलिए भी दिखाए हथियार
उन्होंने कहा कि रोहतक में लोगों का काफी समर्थन मिला। जब शांति के समय आते हैं तो लोगों का प्यार मिलता है और जब घटना के समय आते हैं तो वहां पहले काम करते हैं। वहां नुकसान देखकर दिल भी दुखी होता है। अच्छा है कोई घटना न हो। लोगों को हथियारों को जानकारी देने के लिए यह प्रदर्शनी लगाई गई है।