कैथल सीआईए-1 टीम के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है। टींम लूट के एक मामले की जांच के लिए एक आरोपी की तलाश में गई थी। जहां आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
लूट के एक मामले की जांच के लिए एक आरोपी की तलाश में गई सीआईए-1 टीम के साथ छह-सात आरोपियों ने हाथापाई की। आरोपियों ने एक पुलिस कर्मचारी की वर्दी फाड़ दी और ड्यूटी में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिस आरोपी को पुलिस तलाशने के लिए गई थी, उसे भी भगा दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है
ड्यूटी में बाधा डालते हुए जान से मारने की दी धमकी
अपराध शाखा-1 कैथल में तैनात एएसआई मुकेश कुमार ने ढांड थाना में शिकायत दी कि वह लूट के एक मामले की जांच के दौरान वांछित आरोपी ढांड निवासी धर्मबीर की तलाश में गुप्त सूचना मिलने पर ढांड गया था। उसके साथ रेड में एएसआई रणदीप सिंह, एएसआई अजीत, सिपाही नरेश कुमार, एसपीओ मीना सरकारी गाड़ी चालक ईएचसी संदीप कुमार भी थे। जब वे मौके पर पहुंचे तो आरोपी धर्मबीर घर की छत पर था। उसकी पत्नी कुलजीत कौर, आस पड़ोस के रवि, मुकेश व 3-4 अन्य लडक़ों ने उनको देखते ही आवाजें लगाकर आरोपी धर्मबीर को भागने बारे कहा।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
सभी ने अपने हाथों में ईंट व डंडे उठा लिए और कहने लगे कि वे धर्मबीर को कभी भी गिरफ्तार नहीं होने देंगे। आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की व कर्मचारी रणदीप की वर्दी भी फाड़ दी। आरोपियों ने उन्हें उनकी ड्यूटी नहीं करने दी और कहा कि अगर दोबारा धर्मबीर को पकडऩे यहां आए तो जान से मार देंगे। आरोपी धर्मबीर की पत्नी कुलजीत कौर, रवि, मुकेश व 3-4 अन्य लडक़ों ने पुलिस के साथ ड्यूटी करते समय लड़ाई झगड़ा करके, वर्दी फाडक़र, वांछित आरोपी धर्मबीर को भगाकर व सरकारी ड्यूटी में बाधा डालकर अपराध किया है। एएसआई जोगिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
डंडवाना में दमकल विभाग के कर्मी से मारपीट कर छीनी सोने की चेन व दो हजार की नकदी
कैथल के ढांड के गांव डंडवाना में तीन युवकों ने कैथल में कार्यरत दमकल विभाग के कर्मी से मारपीट कर सोने की चेन व दो हजार रुपये की नकदी छीन ली। दमकल विभाग का कर्मी जोगिंद्र सिंह कैथल में कार्यरत है। वह सोमवार शाम के समय अपने घर कुरुक्षेत्र के गांव झींझरपुर से कैथल ड्यूटी पर आ रहा था। रास्ते में डंडवाना के पास उसके साथ मारपीट करके सोने की चेन व नकदी छीनी है। ढांड थाना में शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
ढांड थाना में दी गई शिकायत में कुरुक्षेत्र के गांव झींझरपुर निवासी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि वह कैथल में दमकल विभाग में नौकरी करता है। जब वह अपने घर से कैथल ड्यूटी के लिए चला तो उसके गांव का एक लडका जितेंद्र व उसके साथ दो अज्ञात व्यक्ति मेरे पीछे लगे थे। डंडवाना चौंक पर उसकी मोटर साइकिल रुकवाकर उसके गले से सोने की डेढ़ तोले की चैन व दो हजार रुपये छीन लिए और मोटर साइकिल तोड दी। इसके बाद लोहे की रॉड व डंडों के साथ मारपीट की। इससे उसे काफी चोटें आई हैं। वह जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
जांच अधिकारी के अनुसार
ढांड थाना के जांच अधिकारी सिपाही मुकेश कुमार ने बताया कि जोगिंद्र सिंह की शिकायत पर जितेंद्र व अन्य दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।