15 जून की रात के समय घर से जेवर और नकदी चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपी करोड़ा निवासी तरसेम और बीर बांगडा निवासी मोनू को रिमांड के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस की रिमांड के दौरान आरोपी तरसेम और मोनू के
कब्जे से 10 तोले सोना और 600 ग्राम चांदी बरामद हुई। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने अपने राजौंद के एक साथी के घर में उसकी माता
को झूठ बोलकर उसके घर में चोरी का सामान रखा था। इसके अलावा तरसेम के घर से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।
आरोपी मोनू ने कबूल किया कि उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए शरीर पर बोरी पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
एफसीआई कुरुक्षेत्र में नौकरी करने वाले ग्योंग निवासी कर्मबीर की शिकायत अनुसार 15 जून को रात के करीब 1.30 बजे से 2.10 बजे के बीच में आरोपी उसके घर से जेवर और 90 हजार रुपये चुरा ले गए थे।