The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़पॉजिटिव ख़बरसीवनहरियाणा

कैथल के डीसी ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा महादान, इस महादान से लोगो की अमूल्य जिंदगी बचाई जा सकती है

डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि रक्तदान का कोई मूल्य नही है और इस महादान करने से हम लोगों की अमूल्य जिंदगियों को बचा सकते हैं। मानवता की भलाई के इस कार्य में स्वेच्छा से बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए। डीसी जगदीश शर्मा मंगलवार को पिहोवा चौक स्थित हार्ट्रोन स्किल सेंटर व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में लगाए रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे।

उन्होंने इस मौके पर रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान 190 यूनिट ब्लड एकत्रित किया । मौके पर तहसीलदार अनिल बिढान, सचिव रामजी लाल, बलविंद्र ढुल, राव सुरेंद्र, दीप मलिक, हरदीप आंधली, राजु पाई, नरेश राविश, पूजा सिंह, मोहनी कंसल, सतीश कुमार, राजकुमार, रवि, सुमित आदि मौजूद रहे।

पिहोवा | वार्ड नंबर 13 के माता बाला सुंदरी मंदिर में सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कल्सन की अध्यक्षता में निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन पार्षद महंत दीपक प्रकाश ने किया। इसमें 100 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। अस्पताल के स्टाफ द्वारा लोगों की बीमारियों को जांचने के लिए विभिन्न प्रकार के टेस्ट करने उपरांत निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

एसएमओ डॉ. ललित कलसन ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र सहित उप स्वास्थ्य केंद्रों पर निरोगी हरियाणा योजना के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में अब तक 10 हजार के लगभग लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है। इस मौके पर पार्षद महंत दीपक प्रकाश, नीरज, अमर, अजनदीप, रिंपी, सुशील कुमार, एमपीएचडब्ल्यू परमीत, सुमन, पूजा एलएचवी सुनीता मलहोत्रा उपस्थित रहे।

Related posts

नारनौल में 5 दुकान और एक घर में चोरी:हजारों की नकदी और कीमती सामान गायब; टूटा मिला ताला

The Haryana

14 साल का लड़का चला रहा था क्रेन, दादा के साथ कॉलेज जा रही छात्रा को कुचला

The Haryana

भूपेंद्र हुड्‌डा की अध्यक्षता में चल रही मीटिंग में कुमारी सैलजा भी पहुंचीं, स्थगन-ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!