कैथल से दिल्ली के लिए एसी बस चलाई जाएगी। इस संदर्भ में करनाल डिपो की तरफ से कैथल से दिल्ली तक का नया रूट शुरू करने की योजना बनाई गई है। इस रूट पर परमिट लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यदि परमिट मिलता है तो जुलाई के पहले सप्ताह में यह बस सेवा शुरू हो सकती है।
बस सेवा शुरू होने के बाद जिले के यात्री हरियाणा रोडवेज की एसी बस में सफर कर पाएंगे। दरअसल, हरियाणा रोडवेज की तरफ से पूरे प्रदेश में एसी बसें शामिल की जानी है। इसके तहत ही करनाल में जल्द ही एसी बसें शामिल होनी है। यह बस इसी माह कभी भी डिपो में पहुंच सकती है। नई एसी बस के शामिल होने के बाद ही इस रूट पर बस चलाने की तैयारी का जा रही है।
पिछले छह महीने में रोडवेज के कैथल के बेड़े भी बसोंं की संख्या लगातार बढ़ी है। इसके तहत अब कैथल डिपो में बसों की संख्या 196 हो चुकी हैं। अब चार नई एसी बसें और शामिल होनी है। यह बसें चड़ीगढ़ रोडवेज की तर्ज पर ही हरियाणा रोडवेज में शामिल होनी है। चार नई एसी आने के बाद कैथल डिपो भी चंडीगढ़ व हिसार और दिल्ली जैसे शहरों में यात्रियों के लिए बस चलाएगा।
नया बस स्टैंड के ड्यूटी प्रभारी निरंजन सिंह तंवर ने बताया कि करनाल डिपो की तरफ से कैथल के महाप्रबंधक से कैथल से दिल्ली वाया करनाल से एसी बस चलाने की अनुशंसा की है। इसको लेकर मुख्यालय से पत्राचार किया जा रहा है। यदि अनुमति मिली तो जुलाई माह से यह बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।