The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारसीवनहरियाणा

कैथल के सुभाष नगर के डिपो में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी ;424 किलो गेहूं कम मिली

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम को सूचना मिली थी कि सुभाष नगर में अशोक कुमार डिपो धारक राशन के वितरण में गड़बड़ी कर रहा है। इस गुप्त सूचना के आधार पर ही उन्होंने बुधवार को डिपो में रखे गए राशन की जांच की।

कैथल के खुराना रोड स्थित सुभाष नगर में बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने एक डिपो पर छापा मारा। छापामारी के दौरान 424 किलो गेहूं कम मिली। इसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने डिपो धारक के खिलाफ जांच करने के बाद रिपोर्ट तैयार मुख्यालय में भेज दी है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम में एसआई पवन और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से उप निरीक्षक संदीप कुमार शामिल थे। इस दौरान टीम के सदस्यों ने डिपो में रखे गए राशन की जांच की। इसमें गेहूं की जांच की गई तो चार क्विंटल से अधिक गेहूं कम मिला।

डिपो मे 424 किलो गेहूं कम पाई गई
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम को सूचना मिली थी कि सुभाष नगर में अशोक कुमार डिपो धारक राशन के वितरण में गड़बड़ी कर रहा है। इस गुप्त सूचना के आधार पर ही उन्होंने बुधवार को डिपो में रखे गए राशन की जांच की। यह जांच मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता के एसआई पवन के नेतृत्व में की गई। इसमें 424 किलो गेहूं कम पाई गई। अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नियमों के तहत जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट बनाई जाएगी। रिपोर्ट को विभाग के मुख्यालय में भेजा जाएगा। इस डिपो का लाइसेंस फिलहाल रद किया जाएगा।

जांच अधिकारी के अनुसार
वहीं, डिपो धारक अशोक कुमार ने कहा कि उनके द्वारा डिपो में सभी उपभोक्ताओं को नियमित रुप से राशन की सप्लाई की जाती है। जो गेहूं कम मिला है। वह गेहूं एफसीआई से आना है। जो अभी नहीं आया है। इसको लेकर उनके पास एफसीआई के रसीद भी है।

Related posts

हरियाणा में बिजली की मांग 30 फीसदी बढ़ी, उद्योगों पर कट लगना शुरू, विपक्ष ने सरकार को घेरा

The Haryana

कैथल में भगवान परशुराम चौक का बदलेगा स्वरूप, करीब 11 लाख होंगे खर्च, जल्द लगेगा टेंडर

The Haryana

हरियाणा में मौसम- आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, फसलों को मिलेगी संजीवनी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!