वीरवार को शहर में भगवान जगन्नाथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। भगवान जगन्नाथ के स्वागत के लिए पूरा शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यात्रा उत्सव के लिए इस्कॉन प्रचार समिति ने तैयारी पूरी कर ली है। शाम करीब पांच बजे अंबाला रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर से इसकी शुरुआत होगी। शहर में ढांड रोड व करनाल रोड से होती हुई यात्रा का कमेटी चौक पर समापन होगा
श्री खाटू श्याम मंदिर अंबाला रोड से आयोजन की शुरुआत होगी। इसके बाद रथयात्रा छोटू राम चौक, कुरुक्षेत्र रोड, ऋषि नगर से होते हुए करनाल रोड, पिहोवा चौक से कमेटी चौक
से होते हुए गीता भवन मंदिर में इसका समापन होगा। इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। रथ यात्रा में इस्कॉन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास प्रभु शिरकत करेंगे। यह जानकारी इस्कॉन प्रचार समिति के सदस्य अमित गर्ग ने दी।
उन्होंने बताया कि भगवान के भव्य स्वागत के लिए हजारों गुब्बारे आकाश में छोड़े जाएंगे।
रास्ते में भगवान जगन्नाथ के लिए पांच से छह अलग-अलग जगह पर छप्पन भोग लगाए जाएंगे और रास्ते में 40 से 50 जगह भंडारे लगाए जाएंगे। इस वर्ष भी रथ यात्रा की अगुवाई महावीर हनुमान द्वारा की जाएगी। भगवान जगन्नाथ इन दिनों में मंदिर छोड़कर लोगों को दर्शन देने के लिए बाहर आते हैं। कैथल के इतिहास में पहली बार भगवान जगन्नाथ के प्रिय प्रसाद ख्वाजा ( जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद ) भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की शोभा को बढ़ाएगा ।
इस बार रथ यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कैलाश भगत, सुरभि गर्ग, मनदीप सिंह एडवोकेट, रवि भूषण उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर इस्कॉन प्रचार समिति के सदस्य अमित गर्ग, संजय, रामनिवास, भारत मदान, पंकज शर्मा, दीपक अग्रवाल, राज गुलाटी, सुशील गुप्ता, आशीष गर्ग, श्याम लाल वर्मा, बलविंद्र, रमेश कुमार, संजीव धीमान, नीरज गर्ग, सुमित ओबराय, मोनू गोयल व आशु गोयल मौजूद रहेंगे।