आरकेएसडी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के दाखिलों में कॉलेज में आवेदन की संख्या पहुंचना शुरू हो गया है। एडमिशन पोर्टल पर काॅलेज की तीनों संकायों के विभिन्न 15 कोर्स में अब तक करीब 400 आवेदन प्राप्त हुए हैं। तकनीकी समस्या की वजह से पोर्टल सही काम नहीं कर पा रहा था, लेकिन अब आवेदन के कार्य में तेजी आएगी।
पिछले सालों के आंकड़ों के अनुसार, अंतिम तिथि 28 जून तक यह संख्या छह हजार तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कारण आए बदलावों के कारण हेल्प डेस्क पर जानकारी लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दाखिला संबंधित शब्दावली मेजर-माईनर विषय, फिजिकल साइंस (नॉन-मेडिकल), लाइफ साइंस (मेडिकल), आठ विषयों का टाइम टेबल का बंटवारा एवं अनिवार्य विषयों के प्रश्न अभ्यर्थी पूछे रहे हैं। इसको देखते हुए हेल्प डेस्क कमेटी ने विभिन्न स्थानों पर इन विषयों को स्पष्ट करने के नोटिस लगा दिए हैं।