कलायत के मंदिर में पूजा-अर्चना कर परिवार पालने वाले पुजारी रणवीर शास्त्री उस समय सन्न रह गए जब उन्हें पता चला कि उनके नाम पर बिजली निगम में घर के मीटर के अलावा पांच अन्य मीटर चल रहे हैं। उन पर लाखों रुपये का बिल बकाया है। नतीजा, बीपीएल से भी उनका नाम काट दिया गया है। उनके शिकायत पर उपममंडल अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुजारी रणधीर ने बताया कि उनके परिवार पहचान पत्र में संशोधन करवाने के लिए सीएससी में गए तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर पांच मीटर अन्य चल रहे हैं। इसके कारण उनका नाम बीपीएल लिस्ट से भी कट चुका है। रणधीर ने कहा कि वे बसंती माता मंदिर में पुजारी हैं। इससे थोड़ा बहुत ही आय का अर्जन हो पाता है। परिवार में धनाभाव बना है। ऐसे में उन्हें अपने परिवार के पालन पोषण में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक बिजली के मीटर का बिल अदा करने में भी उनको भारी परेशानी है और निगम ने उनके नाम पर छह मीटर चला रखे हैं।
उन्होंने इस बारे में बिजली निगम में शिकायत कर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उपमंडल अधिकारी अंकित ने कहा कि उन्हें इस बारे में शिकायत मिली है। बीते दिनों हुई केवाईसी के दौरान यह आधार कार्ड की किसी डिजिट की गलत एंट्री से भी हो सकता है। उन्हें जो शिकायत मिली है उसे कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया है।