The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

पुजारी हुआ परेशान नगर निगम ने उनके , नाम पर छह मीटर चला रखे है

कलायत के मंदिर में पूजा-अर्चना कर परिवार पालने वाले पुजारी रणवीर शास्त्री उस समय सन्न रह गए जब उन्हें पता चला कि उनके नाम पर बिजली निगम में घर के मीटर के अलावा पांच अन्य मीटर चल रहे हैं। उन पर लाखों रुपये का बिल बकाया है। नतीजा, बीपीएल से भी उनका नाम काट दिया गया है। उनके शिकायत पर उपममंडल अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पुजारी रणधीर ने बताया कि उनके परिवार पहचान पत्र में संशोधन करवाने के लिए सीएससी में गए तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर पांच मीटर अन्य चल रहे हैं। इसके कारण उनका नाम बीपीएल लिस्ट से भी कट चुका है। रणधीर ने कहा कि वे बसंती माता मंदिर में पुजारी हैं। इससे थोड़ा बहुत ही आय का अर्जन हो पाता है। परिवार में धनाभाव बना है। ऐसे में उन्हें अपने परिवार के पालन पोषण में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक बिजली के मीटर का बिल अदा करने में भी उनको भारी परेशानी है और निगम ने उनके नाम पर छह मीटर चला रखे हैं।

उन्होंने इस बारे में बिजली निगम में शिकायत कर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उपमंडल अधिकारी अंकित ने कहा कि उन्हें इस बारे में शिकायत मिली है। बीते दिनों हुई केवाईसी के दौरान यह आधार कार्ड की किसी डिजिट की गलत एंट्री से भी हो सकता है। उन्हें जो शिकायत मिली है उसे कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया है।

Related posts

मध्यप्रदेश विधानसभामें बसपा कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने में जुटी, कांग्रेस में जा चुके पूर्व प्रदेश प्रभारी बोले- एमपी में खत्म हो चुकी है पार्टी

The Haryana

सिपाही पेपर लीक मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार ,अब तक कुल 72 आरोपी किए गए गिरफ्तार

The Haryana

कुरूक्षेत्र एसपी ने किए जारी सख्त आदेश, किरायेदार व नौकर करवाएं पुलिस वैरिफिकेशन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!