The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

19 कॉलोनियां वैध होंगी,और विकास मे मिलेगी रफ्तार

नगर परिषद के सदन की बैठक बुधवार को नगर परिषद परिसर में हुई। इसमें पारित चार प्रस्तावों में तय हुआ कि सदन की अगली बैठक से पहले 19 अवैध कॉलोनियां वैध होने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा पिछले सदन की बैठक में विकास कार्यों की घोषणा पर उसे पूरा करवाने, वित्तीय कमेटी का गठन करवाने व पिछली बैठक में कार्यों की पुष्टि का प्रस्ताव पारित किया गया। अबकी बैठक में पहली बार वित्तीय कमेटी का गठन भी किया गया

बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने की। बैठक में शहर की अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए सर्वे करवाने का प्रस्ताव पारित किया। इसमें जानकारी दी गई कि शहर में 52 कॉलोनियों से 33 कॉलोनियों का सर्वे पूरा हो चुका है। बाकी बची हुई 19 कॉलोनियों का सर्वे हाउस की अगली बैठक से पहले ही पूरा करवा लिया जाएगा।

बैठक में शहर की अन्य कई समस्याओं पर विचार किया गया। इन्हें भी हाउस की अगली बैठक से पहले ही समाधान करवाने का आश्वासन पार्षदों को दिया गया। वहीं, बैठक में नगर परिषद में पहली बार वित्तीय कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में शामिल किए गए दो पार्षदों का चुनने की शक्ति सभी 31 पार्षदों ने अपनी सहमति से अध्यक्ष सुरभि गर्ग को दिया।

इसके बाद हाउस में सुरभि गर्ग ने वार्ड नंबर आठ की पार्षद परमजीत कौर व वार्ड नंबर 26 के पार्षद वीरेंद्र बत्तरा को चुना। इस कमेटी में अब कुल पांच सदस्य हो गए हैं। इसमें अन्य तीन सदस्य अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष शामिल रहे।

अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए सर्वे के मामले में कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक ने कहा कि हाउस की बैठक में अवैध को वैध कॉलोनियां करने के लिए सर्वे का प्रस्ताव पारित कर दिया है। अब हाउस की अगली बैठक से पहले इस पर कार्य किया जाएगा।
एक करोड़ तक के विकास कार्य करवा सकेगी नगर परिषद

गौरतलब है कि पहले 25 लाख के विकास कार्यों की पावर होती थी और इससे अधिक धनराशि से विकास कार्यों की ग्रांट के लिए काफी औपचारिकताएं होती थी परंतु फाइनेंस कमेटी बनने के बाद नगर परिषद एक करोड़ तक के विकास कार्य करवा सकेगी।बैठक की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि बिना विरोधाभास के विकास कार्यों पर पार्षदों ने मोहर लगाई है। सुरभि गर्ग ने कहा कि नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य चल रहे हैं और सभी विकास कार्यों के लिए ग्रांट उपलब्ध करवाई जा रही हैं। गर्ग ने कहा कि शहर में बदलाव आया है।

Related posts

नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार को शौचालय निर्माण के लिए 290 लाभार्थियोंको जारी किए की 20 लाख 30 हजार रुपए

The Haryana

30 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार तय, 60 पर दावेदार फाइनल, 5 फॉर्मूलों से टिकट बंटवारा

The Haryana

महिला के गले से सोने की चेन छीनी:रेवाड़ी के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!