मारपीट व धमकी के तीन मामलों में पुलिस ने करीब 30 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पहले मामले में बरसाना गांव निवासी बालकिशन ने पूंडरी थाना में शिकायत दी कि 19 जून को आरोपी सुभाष, सुनीता व अन्य व्यक्ति ने उस पर गंडासी व लाठियों से हमला किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। दूसरे मामले में क्योड़क गांव निवासी अभिषेक ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी कि 12 जून को आरोपी सचिन, कन्नी, सौरभ, कृष्ण व करीब 20 अन्य लड़कों ने सेक्टर 19 में उसे डंडे व गंडासी से पीटकर घायल कर दिया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी।तीसरे मामले में जिले के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि सात मई को आरोपी जोरा, राजिंद्र, दर्शन व बलजीत कौर ने उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसके साथ छेडख़ानी करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।