डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि देश का विकास शिक्षा पर निर्भर करता है। हमारा देश आजादी से पहले शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन आजादी के बाद से अब तक शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। डीसी गुरुवार को कमेटी चौक स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राउंड टेबल इंडिया व दी इलिट संस्था के सौजन्य से 2 बनाए गए कमरों का उद्घाटन करने उपरांत बोल रहे थे।
डीसी ने कहा कि इस क्षेत्र में समाज सेवी संस्थाएं आगे बढ़कर कार्य कर रही हैं। जिला की सभी स्वयं सेवा संस्थाओं से अपील भी करता हूं कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यत: बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ाने के लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए।