जन शिक्षा अधिकार मंच के बैनर तले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की तालमेल कमेटी, कर्मचारी, मजदूर, किसान संगठन और अन्य बहुत से जनवादी व सामाजिक संगठनों ने मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन दिया। गुरुवार को प्रदर्शन की अध्यक्षता मंच के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने की और मंच संचालन रामपाल शर्मा जिला सचिव सर्व कर्मचारी संघ ने किया।
धरने को महावीर चहल किसान यूनियन, दलवीर राठी हजरस, रमेश हरित रिटायर कर्मचारी संघ, विजेंद्र मोर अध्यापक संघ, महेंद्र सिंह किसान सभा, पूर्णिमा एसएफआई, राजीव मलिक हसला, नरेश कुमार जिला सीटू, शिवचरण जिला प्रधान एसकेएस, कामरेड प्रेमचंद ने संबोधित किया।
शिक्षक सुरेश द्रविड़ पर दर्ज राजद्रोह का केस वापस लिया जाए। बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए कैथल शहर, कस्बों व बड़े गांव में शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत नए स्कूल खोले जाएं। जिले में लड़कियों के 9 मिडिल स्कूल बंद कर दिए गए उनको पुनः खोला जाए।
previous post