आरकेएसडी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के दाखिलों में आवेदन पहुंचना शुरू हो गए हैं। एडमिशन पोर्टल पर कॉलेज के तीनों संकायों के विभिन्न 15 कोर्स में अब तक 720 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 28 जून तक अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। प्रथम लिस्ट 5 जुलाई को लगेगी।
कॉलेज में आर्ट्स की 560, फिजिकल साइंस की 260 एवं लाइफ साइंस की 160 सीटें हैं। बीकॉम में 240, बीसीए एवं बीबीए प्रत्येक में 70 सीटें एवं बीकॉम वोकेशनल में 30 सीटें निर्धारित हैं। सांध्यकालीन सत्र में आर्ट्स की 380 एवं बीकॉम की 220 सीटों पर आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।