गांव चौशाला में पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोपी चौशाला निवासी मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाद में उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कलायत थाना में नियुक्त पीएसआई संदीप कुमार की शिकायत अनुसार वह 21 जून को होमगार्ड के जवान कर्मचंद के साथ चौशाला गांव में दो पक्षों को जांच में शामिल करने के लिए गया था। जब वह दोनों पक्षों को जांच में शामिल कर रहा था तो एक पक्ष से आरोपी मनोज कुमार ने एकदम तैश में आकर उसको थप्पड़ मुक्के मारे व जाति सूचक शब्द कह कर उसकी वर्दी फाड़ दी। जब साथी कर्मचारी कर्मचंद उसे बचाने आया तो मनोज और उसकी मां ने दाहिने हाथ का अंगूठा मरोड़ दिया। इस बारे में थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ के बाद आरोपी मनोज कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है।