सीआईए-1 पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर के साथ-साथ उनको खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक चोर अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए पहले बाइक चोरी करता था। बाद में उसे कबाड़ी को बेच देता था। फिर कबाड़ी उन बाइकों को महंगे दाम पर या उनके पार्ट्स को अलग-अलग करके बेचता था ताकि पैसे भी मिलें और किसी को पता भी नहीं लगे।
पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में पाडला गांव निवासी आरोपी अनुज (23) को गिरफ्तार किया। वह शेरगढ़ कैथल में रहता है। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की बाइक खरीदने वाले कबाड़ी न्यू प्योदा रोड कैथल निवासी राकेश के नाम का खुलासा किया। पुलिस ने बाद में राकेश को भी दबोच लिया।
डीएसपी कलायत सज्जन कुमार ने इस संबंध में सीआईए-1 थाना में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि आरोपी अनुज को जींद बाईपास पर चोरी की बाइक सहित काबू किया गया था। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने इस बाइक के अलावा दो बाइक पिहोवा से, एक बाइक कुरुक्षेत्र से, एक समालखा से, एक स्कूटी कैथल से, एक जींद कैथल रोड से, एक प्योदा रोड से व एक बाइक पूंडरी से चोरी की है। इसके अलावा उसने नशे में दो अन्य बाइक भी चोरी की हैं जिसका उसे सही जगह का पता नहीं है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अनुज ने यह भी बताया कि इनमें से उसने जो बाइक कलायत, कुरुक्षेत्र व पिहोवा से चोरी की थी उन्हें उसने राकेश को बेची थी। डीएसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने चोरी की बाइक का खरीदार राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी राकेश ने अनुज से चोरी की बाइक खरीदना कबूल किया।
डीएसपी बताया कि आरोपी अनुज के घर से से चोरी की पांच बाइक की बरामद की गई व राकेश के मकान के बाहर बनी दुकान से दो बाइक व तीन अन्य बाइक के बॉडी पार्ट्स बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी अनुज नशा करने का आदी है। आरोपी अनुज को पहले भी थाना कलायत के बाइक चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। उस दौरान भी आरोपी के कब्जे से चार बाइक व एक स्कूटी बरामद हुई थी। दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिए हैं।