The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

गांव टयोंठा में 37लाख रुपए मे लगाई जाएगी स्ट्रीट लाइटें

टयोंठा गांव में शुक्रवार को विधायक रणधीर सिंह गोलन ने 37 लाख रुपये लगाई गई स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पूंडरी हलका अकेला हलका है, जिसके गांव भी यह व्यवस्था की गई है।

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद और अन्य मंत्रियों के सहयोग से वे हर दिन हलके में नया क्या करवाना है, ये सोचते है। हलके के दर्जनों गांवों में नौ करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी है। रात के समय ये गांव किसी बड़े शहर से कम दिखाई नहीं देते है। अब बड़े गांव में महाग्राम योजना के तहत सीवरेज डालने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि हलके में 25 करोड़ रुपये की लागत से 27 ग्रामीण सड़कों की रिपेयर व पुन: निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। जिसमें कई सड़कें बन भी चुकी हैं। इस मौके पर सरपंच बिरजू राणा ने गांव से संबंधित कुछ समस्याएं विधायक गोलन के सामने रखी, जिसे विधायक ने तुरंत मंजूर करते हुए शीघ्र पुरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सुरेंद्र खसबर, महीपाल राणा, जयसिंह, मेहर सिंह, बलजीत व निजी सचिव संजीव गामड़ी मौजूद रहे।

हल्का गुहला में करोड़ों से हो रहे विकास कार्य ः ईश्वर सिंह विधायक

सीवन। हल्का गुहला के विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि गांवों का चहुंमुखी
विकास गठबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि हलके की 38 सड़कें व लिंक रोड बनकर तैयार हो चुके हैं। बाकि बची सडक़ों को भी एक-एक करके बनाया जा रहा है। चीका से कैथल तक बनने वाली सडक़ पर लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये मंजूर करवाए हैं। इस सडक़ का निर्माण बहुत जरूरी था। चीका शहर में बस अडडा, बाईपास, लघु सचिवलय जैसे अन्य कार्यो की भी पूरा करवाने की प्रक्रिया बड़ी तेजी से चल रही है। विधायक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला युवाओं की पहली पसंद हैं। उपमुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए रोजगार की नई राह खोल दी है।

Related posts

क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ , कपिल देव सहित देश के जाने माने गोल्फर हैं टीमों का हिस्सा

The Haryana

हिसार के विधायक भव्य बिश्नोई आदमपुर का दौरा करेंगे आज :सीसवाल में वाटर सप्लाई लाइन का करेंगे उद्घाटन,मंडी के रेस्ट हाउस में सुनेंगे समस्याएं

The Haryana

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणादायी- प्रवीण प्रजापति

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!