बाबा श्याम सिसला धाम में आज वीर बर्बरीक श्याम समिति सिसला धाम व गांव के सहयोग से एक हाल निर्माण की नींव रखी गई जिस पर लगभग एक करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। नींव रखने से पूर्व हवन का आयोजन किया गया जिसमें बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करने के साथ समाजसेवी रामभज मित्तल सिसला ने नींव की ईंट रखी गई।
पुजारी सतबीर शर्मा द्वारा हवन करवाया गया, जिसमें लाला रामभज, पूर्व सरपंच सुभाष, बलवान शर्मा सिसला, डॉ. जयमल, डॉ. ऋषि, डॉ. ओमप्रकाश, नरसी व कृष्ण सहित श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति डाली। इस मौके पर रामभज ने अपनी तरफ से समिति को 51 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की। इस मौके पर किताब सिंह, रामफल प्रजापति, बलजीत, राजेश कुमार, विपिन कुमार, वेदप्रकाश, राजीव गर्ग व शमशेर उपस्थित रहे।