कैथल के किठाना गांव के रहने वाले मुक्केबाज योगेश ढांडा का एशियन युवा मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चयन हुआ है। मनोज अब कजाखस्तान में 14 से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाली एशियन युवा मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएगा।
योगेश का चयन 20 से 24 जून तक रोहतक में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बलबूते हुआ है। इस प्रशिक्षण शिविर में योगेश ने आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मणिपुर, झारखंड के मुक्केबाज को हराया था। अब योगेश पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा।
योगेश के पिता पीटीआई रणधीर ढांडा ने बताया कि योगेश ढांडा 11वीं कक्षा का छात्र है। उसका 57 किलोभार वर्ग में ही मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। योगेश ने स्कूल स्तर पर आयोजित मुक्केबाजी प्रतियोगिता में वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते थे। इससे पहले योगेश ने झज्जर में आयोजित हुई जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। योगेश ढांडा का कैथल के आरकेएसडी कॉलेज के खेल स्टेडियम में भव्य स्वागत किया।